कोरोना संक्रमितों की संख्या में आया उछाल, एक बार फिर 40 हजार के पार नए मामले
भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 40 हजार के पार चली गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश...
भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 40 हजार के पार चली गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश...
- Story Tags
- Corona cases
भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 40 हजार के पार चली गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 संक्रमण के 42 हजार 15 नए मामले आए हैं. इस दौरान 3 हजार 998 मरीजों की मौत हुई है. एक दिन में 36 हजार 977 लोग स्वस्थ हुए. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में संक्रमित की कुल संख्या 3 करोड़ 12 लाख 16 हजार 337 हो गई है. वहीं, अब तक 4 लाख 18 हजार 480 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. फिलहाल, 4 लाख 7 हजार 170 मरीजों का इलाज जारी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,25,446 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 41,54,72,455 तक पहुंच गया है. वहीं इस बीच असम की एक महिला डॉक्टर को एक ही समय पर कोरोना वायरस के दो अलग-अलग वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है, जो कि देश में इस तरह का पहला मामला हो सकता है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ बी बोरकाकोटी ने यह जानकारी दी. डॉक्टर वायरस के अल्फा और डेल्टा दोनों वेरिएंट से संक्रमित पायी गईं.