एक बार फिर कोरोना के मामले 40 हजार के पार, 24 घंटों में आए कोरोना के कुल 41 हजार केस

  • whatsapp
  • Telegram
एक बार फिर कोरोना के मामले 40 हजार के पार, 24 घंटों में आए कोरोना के कुल 41 हजार केस
X

देश में कोरोना के नए मामले लगातार 40 हजार के ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 41 हजार 831 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 541 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 39 हजार 258 है।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी दर में थोड़ी कमी हुई है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 2.34 प्रतिशत रही है।

रविवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़ 16 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक चार लाख 24 हजार 351 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 4 लाख 10 हजार 952 हो गई है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 03 करोड़ 08 लाख 20 हजार 521 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

देश में वर्तमान में एक्टिव केस 4,10,952 हैं यानी 4 लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.30 प्रतिशत बैठता है। साप्ताहिक संक्रमण दर पांच प्रतिशत से नीचे 2.42 प्रतिशत है जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.34 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

Tags:    Corona update
Next Story
Share it