होली के दौरान सुगम यात्रा के लिए 400 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाएगा उत्तर रेलवे

  • whatsapp
  • Telegram
होली के दौरान सुगम यात्रा के लिए 400 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाएगा उत्तर रेलवे
X

उत्तर रेलवे होली के त्यौहार से पहले यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए 400 से अधिक विशेष ट्रेनें चला रहा है। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्‍याय ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।



उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के नई दिल्ली, आनंद विहार और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था, मिनी कंट्रोल रूम और प्रतीक्षा क्षेत्र बनाए गए हैं। उन्‍होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर विशेष ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।



श्री उपाध्याय ने यह भी कहा कि प्लेटफॉर्म पर प्रवेश केवल उन्हीं यात्रियों को दिया जाएगा जिनके पास यात्रा के लिए वैध ट्रेन टिकट होंगे।

Next Story
Share it