दुनियाभर में जारी है कोराना का कहर, लगातार दूसरे दिन 40,000 से ज्यादा मामले
देश में लगातार दूसरे दिन 40,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों...
देश में लगातार दूसरे दिन 40,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों...
देश में लगातार दूसरे दिन 40,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही। इस वजह से कोरोना के सक्रिय मामलों में 2700 से ज्यादा की गिरावट आई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40,120 नए मामले सामने आए। संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 21 लाख 17 हजार 826 हो गया है। वहीं अमेरिका की बात करें तो वहां भी डेल्टा वेरिएंट के कारण कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से होने लगा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, गत एक माह में दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र में कोरोना के नए मामलों में स्थिरता देखी जा रही है।
अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने यह अंदेशा जताया है कि अगले चार हफ्ते में अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में तेज बढ़ोतरी हो सकती है। इस अवधि में मरने वालों की संख्या भी काफी बढ़ सकती है।