कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच पिछले एक दिन में संक्रमण के 41,195 नए मामले

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच पिछले एक दिन में संक्रमण के 41,195 नए मामले

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कभी गिरावट तो कभी उछाल देखने को मिल रही है. बीते दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिली थी लेकिन आज फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े को जारी कर दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले एक दिन में संक्रमण के 41,195 नए मामले मिले हैं, जबकि कोरोना वायरस के कारण 490 लोगों की जान गई है.

आपको बता दें कि केरल सहित कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच लोगों को एक बार फिर से सतर्क होने की जरूरत है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कुछ विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि देश में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर अगस्त महीने के आखिर तक दस्तक दे सकती है.

Tags:    Corona update
Next Story
Share it