कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना, यूपी के 48 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारी से बहुत भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 48 घंटो के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का...


उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारी से बहुत भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 48 घंटो के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का...
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारी से बहुत भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 48 घंटो के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आज प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में अनेक स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम विभाग के अनुसार आज सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। IMD के मुताबिक उत्तरी राजस्थान के मध्य भाग पर एक दबाव और उत्तरी झारखंड एवं उससे सटे दक्षिणी बिहार पर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके कारण राजस्थान, पूर्वी और उससे सटे मध्य भारत में अगले 2-3 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
उत्तराखंड, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कई जगह गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना और लक्षद्वीप में कई जगह आज से 19 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। गुजरात, कोंकण, महाराष्ट्र, गोवा, और सौराष्ट्र के कई हिस्सों में आज-कल और फिर 19 जुलाई को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान है।
वहीं सिक्किम, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, विदर्भ और ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। आज से 19 जुलाई तक नागालैंड, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर और असम में भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बारिश की आशंका जताई है। नोएडा और गुरुग्राम में भी बारिश हो सकती है।