अरुणाचल से लापता 5 युवकों को आज सौंप सकता है चीन, रिजिजू ने दी जानकारी....

  • whatsapp
  • Telegram
अरुणाचल से लापता 5 युवकों को आज सौंप सकता है चीन, रिजिजू ने दी जानकारी....
X


पूर्वी लद्दाख में सीमा को लेकर चल रहे विवाद के बीच चीन की सेना अरुणाचल प्रदेश से लापता 5 युवकों को आज भारत को सौंप सकती है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने दी। उन्होंने बताया कि चीन की पीएलए शनिवार को लापता युवकों को भारतीय अधिकारियों को सौंप सकती है। बता दें कि कांग्रेस के विधायक ने हाल ही में दावा किया था कि सुबनसिरी जिले के 5 लोगों को कथित रूप से चीनी सेना के जरिए अगवा कर लिया गया।

पीएलए ने कहा था- चार सितंबर को लापता पांच युवा सीमा के उस पार मिले थे

पीएलए ने मंगलवार को बताया था कि भारत-चीन सीमा से चार सितंबर को लापता हुए पांच युवा उसे सीमा के उस पार मिले हैं। रिजिजू ने ही पहली बार यह जानकारी दी थी कि PLA ने इस बात की पुष्टि की है कि युवक सीमा पार चीन में पाए गए हैं। कथित तौर पर यह घटना तब सामने आई थी जब एक ग्रुप के दो सदस्य जंगल में शिकार के लिए गए थे और लौटने पर उन्होंने पांच युवकों के परिवार वालों को जानकारी दी थी कि युवकों को सेना के गश्ती क्षेत्र सेरा-7 से चीनी सैनिक ले गए हैं।

अरुणाचल प्रदेश के दूरदराज और पहाड़ी क्षेत्रों में ग्रामीण हमेशा पैदल ही जाने पर मजबूर होते हैं, क्योंकि वहां कोई उचित सड़क नहीं है। अरुणाचल प्रदेश की चीन के साथ 1,080 किलोमीटर की सीमा लगती है। प्रदेश की म्यांमार के साथ 520 किलोमीटर और भूटान के साथ 217 किलोमीटर की सीमा लगती है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it