कोरोना संकट के बीच आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, टीकाकरण और अर्थव्यवस्था पर कर सकते हैं बात

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कोरोना संकट के बीच आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, टीकाकरण और अर्थव्यवस्था पर कर सकते हैं बात

देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है. हालांकि पीएम मोदी किस मुद्दे पर अपनी बात देश से साझा करेंगे, इसकी अभी कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है.

लेकिन माना जा रहा है कि पीएम मोदी का संबोधन कोरोना वायरस और टीकाकरण अभियान को लेकर हो सकता है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच शुरू हुई अनलॉक प्रक्रिया और कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों से कुछ महत्वपूर्ण अपीलें कर सकते हैं.

वहीं देश में कोरोना वायरस संक्रमण के आज 1,00,636 नए मामले सामने आए हैं. यह पिछले 2 महीने में सबसे कम नए केस हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 2,427 लोगों की मौत हो गई. जबकि इस दौरान 1,74,399 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए.

बता दें कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अपना कहर बरपाने के बाद अब कमजोर पड़ती नजर आ रही है. एक दिन में चार लाख से अधिक केस तक रिकॉर्ड किए गए। हालांकि, अब जाकर हालात कुछ संभले नजर आ रहे हैं. देश में जहां आज नए केस करीब एक लाख मिले हैं. वहीं कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 15 लाख से नीचे आ गए हैं.


अराधना मौर्या

Next Story
Share it