भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5जी बाजार: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव

  • whatsapp
  • Telegram
भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5जी बाजार: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव
X


इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि भारत आज विश्‍व में दूसरा सबसे बड़ा 5जी का बाजार बन चुका है। नई दिल्‍ली में आज एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री वैष्‍णव ने कहा कि सरकार द्वारा ध्‍यान दिये जाने के कारण कई क्षेत्रों में बुनियादी परिवर्तन आ रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि विभिन्‍न क्षेत्रों में लगभग 11 लाख करोड़ के निवेश हो रहे हैं।


श्री वैष्‍णव ने बताया कि भारतीय रेलवे इस वर्ष 1.6 अरब टन का वहन करके दूसरा सबसे बड़ा वाहक बन रहा है। वहीं पत्‍तन भी तीव्र गति से बढ़ रहा है। उन्‍होंने कहा कि 10 वर्ष पहले देश में इलेक्‍ट्रॉनिक विनिर्माण पर ध्‍यान नहीं दिया गया। लेकिन आज यह क्षेत्र शीर्ष निर्यात का क्षेत्र बन चुका है।


श्री वैष्‍णव ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में मेडिकल कॉलेज और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थानों की संख्‍या दोगुनी हो चुकी है। उन्‍होंने कहा कि समूचा दक्षिण और समृद्ध देश भाारत की यूपीआई भुगतान प्रणाली अपनाने को इच्‍छुक दिख रहे हैं। श्री वैष्‍णव ने इस वर्ष भारत की पहली मेड इन इंडिया चिप जारी करने की भी घोषणा की।

Next Story
Share it