सरकार ने कर्मचारियों के लिए लॉन्च किया खास एप, कर्मचारी दफ्तर में लें 5 मिनट का Yoga Break

  • whatsapp
  • Telegram
सरकार ने कर्मचारियों के लिए लॉन्च किया खास एप, कर्मचारी दफ्तर में लें 5 मिनट का Yoga Break
X

केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को काम के दौरान 5 मिनट का 'योग ब्रेक' लेने को कहा है. साथ ही कर्मचारियों को आयुष मंत्रालय द्वारा डेवलप एक मोबाइल ऐप भी डाउनलोड करने को कहा गया है, जिसमें योग करने के लिए 5 मिनट का प्रोटोकॉल दिया गया है. आयुष मंत्रालय के मुताबिक, यह योग प्रोटोकॉल रोजाना काम की दिनचर्या के साथ तालमेल बनाते हुए वर्किंग प्रोफेशनल्स को तनाव घटाने और फिर से काम पर ध्यान केंद्रित करने में मदद कर सकता है.

गौरतलब है कि इस ऐप के लॉचिंग समारोह में छह मंत्री शामिल हुए थे. इस समारोह में डीओपीटी मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे और उन्होंने कानून मंत्री किरेन रिजिजू से 'कार्यस्थल पर पांच मिनट के लिए योगा ब्रेक पर नियम बनाने का आग्रह किया था ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें. इस अवसर पर मौजूद मंत्रियों ने पूरी सभा में ऐप पर प्रदर्शित योगासन का प्रदर्शन किया.'

Next Story
Share it