पीएम मोदी 51 हज़ार से अधिक युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

  • whatsapp
  • Telegram
पीएम मोदी 51 हज़ार से अधिक युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
X




प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रोज़गार मेला पहल के तहत विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित 51 हज़ार से अधिक नवनियुक्त युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नवनियुक्त युवाओं को संबोधित भी करेंगे।

यह 17वां रोज़गार मेला है, जिसमें केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी की आजीविका सृजन और युवाओं को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता का एक और बड़ा कदम माना जा रहा है। रोज़गार मेला युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी और करियर निर्माण के सार्थक अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Next Story
Share it