पैरासिटामोल समेत 59 दवाएं क्वालिटी चेक में फेल
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन -CDSCO ने अगस्त-2024 महीने के लिए दवाओं की मानक गुणवत्ता चेतावनी जारी की है। पैरासिटामॉल...
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन -CDSCO ने अगस्त-2024 महीने के लिए दवाओं की मानक गुणवत्ता चेतावनी जारी की है। पैरासिटामॉल...
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन -CDSCO ने अगस्त-2024 महीने के लिए दवाओं की मानक गुणवत्ता चेतावनी जारी की है। पैरासिटामॉल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल पाई गई हैं।
CDSCO की रिपोर्ट में पैरासिटामॉल के अलावा विटामिन, शुगर और हाई ब्लड प्रेशर और कई एंटीबायोटिक्स के लिए दी जाने वाली दवाएं भी शामिल हैं. गुणवत्ता मानकों को पूरा न करने वाली दवाओं में विटामिन सी और डी3 टैबलेट शेल्कल, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, विटामिन-C सॉफ्टजेल भी शामिल है.-
बैन की गई दवाओं की लिस्ट में दौरे पड़ने और एंजाइटी की बीमारी में इस्तेमाल की जाने वाली क्लोनाजेपाम टैबलेट, पेन किलर डायक्लोफिनाक, सांस की बीमारी के लिए इस्तेमाल होने वाली अम्ब्रोक्सल, एंटी फंगल फ्लुकोनाजोल और कुछ मल्टीविटामिन और कैल्शियम की गोलियां भी शामिल हैं.
पेट के इंफेक्शन को ठीक करने में दी जाने वाली दवा मेट्रोनिडाजोल भी इस जांच में फेल हो गई है. बता दें कि अल्केम लेबोरेट्रीज, हेटेरो ड्रग्स, हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनियों की ओर से यह दवाएं बनाई जाती हैं.