कोरोना के मामले कम हुए पर कोरोना से मौतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ एक दिन में दर्ज हुए 6148 केस

  • whatsapp
  • Telegram
कोरोना के मामले कम हुए पर कोरोना से मौतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ एक दिन में दर्ज हुए 6148 केस
X

देशभर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते कुछ दिनों में इसके मामलों व मौतों में कमी देखने को मिली है जो एक राहत भरी खबर थी. मगर पिछले 24 घंटे के आंकड़ों को देखा जाए तो कोरोना फिर से अपने पैर पसार रहा है. बीते 24 घंटों में कोरोना के नए केस 94,052 सामने आए हैं. वहीं इस संक्रमण की चपेट में आकर 6148 लोगों ने अपनी जान गवां ली है. यह एक बहुत बड़ा आंकड़ा है.

बात इस वायरस से ठीक हुए लोगों की करें तो बीते दिन में करीब 1,51,367 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 11 लाख 67 हजार 952 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 76 लाख 55 हजार 493 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 59 हजार 676 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्‍ट्र में कोरोना से बड़ी राहत मिलती दिखाई पड़ रही है.

महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 10,989 नए मामले आए तथा 261 मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में 16,379 मरीज ठीक भी हुए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 58,63,880 और मृतक संख्या 1,01,833 हो गई है. महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों से संक्रमण के नए मामलों की संख्या 10 हजार के आसपास रह रही है. इससे पहले नौ मार्च को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9927 नए मामले सामने आए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 5.43 फीसदी हो गई है. वहीं आज आए नए मामलों में संक्रमण दर 4.69 फीसदी रही. यह लगातार 17वां दिन है, जब पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम दर्ज हुई है. बुधवार को देश भर में 20.04 लाख सैंपल की जांच की गई थी. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, देश में अब तक 37.21 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है.


अराधना मौर्या

Next Story
Share it