मुरैना- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासी समुदाय के उत्थान हेतु देशभर में 6600 करोड़ रूपये की योजनाओं का किया भूमिपूजन

  • whatsapp
  • Telegram
मुरैना- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासी समुदाय के उत्थान हेतु देशभर में 6600 करोड़ रूपये की योजनाओं का किया भूमिपूजन
X



भगवान बिरसा मुंडा के 150वे जन्म जयंती उपलक्ष में जनजातीय गौरव दिवस के मुख्य समारोह का जामुई बिहार से सीधा प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासी समुदाय के उत्थान हेतु देशभर में 6600 करोड़ रूपये की योजनाओं के क्रियान्वयन का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। मुरैना जिले के आदिवासी विकासखण्ड पहाडग़ढ़ मुख्यालय पर सीएम राइज स्कूल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह का शुभारंभ सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने किया। सांसद ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुये आदिवासी भाईयों को शुभकामनाऐं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आदिवासियों के उत्थान हेतु संचालित अनेक योजनाओं से लाभ लेने की अपील की है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्य अतिथि सांसद का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण आयोजित कार्यक्रम में देखा गया। इसमें मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल तथा मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव भी प्रदेश के शहडोल जिला मुख्यालय का आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से जुड़े हुये थे। जनजातीय गौरव दिवस समारोह को आकर्षक बनाने के लिये आदिवासी बालिकाओं द्वारा अपनी संस्कृति का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये नृत्य प्रस्तुत किया। जिसकी सराहना उपस्थित गणमान्यजन द्वारा की गई। इसमें सांसद के साथ कलेक्टर अंकित अस्थाना सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हुये।

आदिवासियों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने एवं लाभान्वित करने के उद्देश्य से सभी विभागों द्वारा योजनाओं का प्रदर्शन किया गया। वहीं 09 सैकड़ा हितग्राहियों को आवास, शौचालय, आधारकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्व-रोजगार, कृषि तथा लीडबैंक की योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इससे आदिवासी लोग खुश दिखाई दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री से लाभ देने के लिये धन्यवाद अदा किया।

Next Story
Share it