आज शाम 7 बजे किसानों से बात *करेंगे गृह मंत्री अमित शाह
क्या निकलेगा कोई हल? केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में देश की राजधानी दिल्ली में आज लगातार 12 दिन से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।...
क्या निकलेगा कोई हल? केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में देश की राजधानी दिल्ली में आज लगातार 12 दिन से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।...
क्या निकलेगा कोई हल?
केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में देश की राजधानी दिल्ली में आज लगातार 12 दिन से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 8 दिसंबर सोमवार के दिन भारत बंद का ऐलान भी किया था जिसका असर आज देश के कई हिस्सों में दिखा।
आपको बता दें कि ऐसे में अमित शाह ने देश की स्थिति को देखते हुए किसानों को आज मंगलवार की शाम को बैठक के लिए आमंत्रित किया है। मालूम हो कि देश की सीमाओं पर आंदोलन कर रहा किसान आज दो हफ्तों से अपने घर नहीं गया। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अमित शाह अपनी बैठक में कोई विशेष ऐलान कर सकते हैं।
अमित शाह ने बैठक के लिए किसान संगठनों को तब बुलाया है, जब संपूर्ण भारत बंद है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शायद आज की बैठक से कोई हल निकल जाए।
अमित शाह की इस बैठक की खबर देते हुए राकेश सिंह टिकैत ने कहा कि "हमारी आज शाम 7:00 बजे गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक है, हम अभी सिंधु बॉर्डर जा रहे हैं और वहां से गृह मंत्री अमित शाह से बात करने के लिए जाएंगे।"
आपको बता दें कि नए प्रस्तावित इन कृषि कानूनों के सुझाव को लेकर सरकार पहले भी किसानों से कई दौर की बैठकें कर चुकी है। परंतु किसानों ने अपनी मांगों को रखते हुए कहा है कि वह इस कानून में किस तरह का संशोधन नहीं बल्कि इस कानून को रद्द करना चाहते हैं, जिसके लिए वह विशेष संसद सत्र की मांग कर रहे हैं। हालांकि सरकार कानून संशोधन के लिए राजी हो गई थी। परंतु किसानों ने सरकार के सामने मांग रखी कि वह इस कानून को रद्द करें। और इसके लिए आंसर सिर्फ 'यस' और 'नो' में मांगा।
पांचवें दौर की बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से वार्ता करते हुए कहा कि केंद्र सरकार सदैव किसानों की सरकार है तथा व किसानों के हित में ही कार्य करती है। मैं किसान भाइयों से अपील करूंगा कि वह अपना प्रदर्शन खत्म कर दें और वरिष्ठ नागरिकों का बच्चों को घर भेज दें। परंतु इसके बाद किसानों ने कहा कि यदि सरकार चाहती है कि हम कुछ दिन और सड़कों पर बैठे तो इससे हमें कोई परेशानी नहीं होगी।
मामले की गंभीरता को देख आज भारत बंद के दिन गृह मंत्री अमित शाह नेकिसानों की यूनियन को बैठक के लिए बुलाया है। अब देखना यह होगा कि या बैठक कितना अहम साबित होती है।
नेहा शाह