भारत में 82 दिनों बाद कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज, पिछले 24 घंटे में मिले 50848 नए मरीज

  • whatsapp
  • Telegram
भारत में 82 दिनों बाद कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज, पिछले 24 घंटे में मिले 50848 नए मरीज
X

कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में मंगलवार को दिखी गिरावट के बाद बुधवार को एक बार फिर उछाल आया और एक दिन में 50 हजार से ज्यादा केस मिले। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के कुल 50,848 नए मरीज मिले हैं, जबकि संक्रमण के कारण 1358 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या 42640 थी। इन नए आंकड़ों के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 3,00,28,709 हो गए हैं।

वहीं अब तक 2,89,94,855 लोग कोरोना का इलाज कराकर ठीक हुए हैं। साथ ही अब तक कोविड की चपेट में आने से 3 लाख 90 हजार 660 लोगों ने दम तोड़ा है। भारत में मौजूदा समय में कोरोना के 6 लाख 43 हजार 194 एक्टिव केस हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना की 54,24,374 वैक्सीन लगाई गई है, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 29,46,39,511 पहुंच गया है। हालांकि इस संक्रमण से बचने के लिए सरकार वैक्सिनेशन पर ज्यादा जोर दे रही है।

अराधना मौर्या

Tags:    Corona cases
Next Story
Share it