अग्निपथ योजना में पहली भर्ती के लिए सरकार ने बढ़ाई आयु सीमा :वायु सेना प्रमुख

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
अग्निपथ योजना में  पहली भर्ती के लिए सरकार ने बढ़ाई  आयु सीमा :वायु सेना प्रमुख

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने कहा भारत सरकार ने अग्निपथ योजना की घोषणा की है जिससे नौजवान सशस्त्र बलों में भर्ती हो सकते हैं। इस योजना में भर्ती की आयु 17.5 से 21 साल रखी है और मुझे खुशी है कि इसमें पहली भर्ती के लिए आयु सीमा को 23 साल कर दी गई है:



केंद्र सरकार ने दो साल से कोरोना के कारण सेना में भर्ती न होने से उम्र पार कर चुके युवाओं को बड़ी राहत दी है. ऐसा युवा अब अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती हो सकेंगे. दरअसल सरकार ने इस योजना के तहत उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी है. हालांकि सरकार ने उम्र की यह सीमा केवल इस साल के लिए बढ़ाई है |

अभी तक भर्ती के लिए सरकार ने साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल तक की आयु निर्धारित की थी. 12वींसउम्‍मीदवार ही भर्ती के लिए होंगे पात्र | फिजिकल स्‍टैंडर्ड और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्‍ट के आधार पर ही उम्‍मीदवारों का चयन होगा, जो 4 वर्षों के लिए अग्निवीर के तौर पर सेना में अपनी सेवाएं दे सकेंगे |

Next Story
Share it