देश में रेल दुर्घटनाओं में 90 प्रतिशत की कमी आई: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव

  • whatsapp
  • Telegram
देश में रेल दुर्घटनाओं में 90 प्रतिशत की कमी आई: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव
X




सरकार ने आज कहा कि देश में रेल दुर्घटनाओं में 90 प्रतिशत की कमी आई है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि वर्ष 2004 से 2014 के दौरान एक हजार 711 रेल दुर्घटनाएं हुई; ये वर्ष 2024-2025 में घटकर 31 और वर्ष 2025-2026 में 11 रह गयीं।

राज्‍यसभा में आज एक प्रश्‍न के लिखित उत्तर में श्री वैष्‍णव ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और रक्षा भारतीय रेल की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्‍होंने कहा कि दुर्घटनाएं रोकने के लिए चिन्ह्ति ब्‍लैक स्‍पॉट और संवेदनशील खण्‍डों की नि‍यमित गश्‍ती रेलकर्मियों, रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस और सिविल पुलिस द्वारा की जा रही है।

श्री वैष्‍णव ने कहा कि कोहरा आशंकित क्षेत्रों में लोको पायलट को जीपीएस आधारित कोहरा सुरक्षा उपकरण दिए गए हैं। इस उपकरण से लोको पायलट सिग्‍नल और लेवल क्रॉसिंग गेट जैसे मुख्‍य स्‍थानों तक की दूरी जान सकते हैं। श्री वैष्‍णव ने कहा कि लेवल क्रॉसिंग गेट पर सुरक्षा बढाने के लिए दस हजार से क्रॉसिंग गेट पर लेवल क्रॉसिंग गेट इंटरलॉकिंग सुविधा दी गई है।

Next Story
Share it