जब तक BSF सीमा पर है, कोई भी देश में घुस नहीं सकता: अमित शाह

  • whatsapp
  • Telegram
जब तक BSF सीमा पर है, कोई भी देश में घुस नहीं सकता: अमित शाह
X




केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भुज के हरिपर में BSF के 176वें बटालियन कैंपस में BSF के 61वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। समारोह के दौरान अमित शाह ने देश की सीमाओं की रक्षा में BSF के जवानों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहां जब तक BSF सीमा पर है, कोई भी देश में घुस नहीं सकता। इसके अलावा उनकी वजह से लोग चैन की नींद सोते हैं। उन्होंने विश्वास जताया है की सरकार BSF के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा और सशस्त्र बलों के लिए सरकार ने आधुनिकीकरण पर जोर दिया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा हमारे लोगों का धर्म पूछकर मारा गया और BSF के जवानों ने पाकिस्तान सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत की सीमा से छेड़खानी का परिणाम बहुत ही खतरनाक होता है।

गृह मंत्री अमित शाह ने SIR को लेकर कहा - BSF ने देश में घुसपैठ के खिलाफ कई अभियान चलाए हैं। एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे।

Next Story
Share it