करूर भगदड़: सुप्रीम कोर्ट में आज CBI जांच की मांग को लेकर होगी सुनवाई

  • whatsapp
  • Telegram
करूर भगदड़: सुप्रीम कोर्ट में आज CBI जांच की मांग को लेकर होगी सुनवाई
X



सुप्रीम कोर्ट आज तमिलनाडु के करूर में हुए भगदड़ मामले में सीबीआई जांच की मांग और एसआईटी गठन को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। यह सुनवाई जस्टिस जे.के. महेश्वरी और जस्टिस एन.वी. अंजारिया की पीठ द्वारा की जाएगी।

पहली याचिका अभिनेता विजय की पार्टी तमिझगा वेट्री कळगम (TVK) ने दायर की है, जिसमें मद्रास हाईकोर्ट द्वारा बनाई गई विशेष जांच टीम (SIT) के गठन को चुनौती दी गई है। हाईकोर्ट ने 3 अक्टूबर को SIT बनाने का निर्देश दिया था। TVK का कहना है कि राज्य पुलिस द्वारा की जा रही जांच निष्पक्ष नहीं हो सकती, इसलिए पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में किसी स्वतंत्र एजेंसी जैसे सीबीआई से कराई जानी चाहिए। वहीं, दूसरी याचिका भाजपा नेता उमा आनंदन ने दाखिल की है, जिसमें सीधे सीबीआई जांच की मांग की गई है।

गौरतलब है कि 27 सितंबर को करूर में अभिनेता विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस हादसे के बाद राज्य सरकार की भूमिका और सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Next Story
Share it