पश्चिम बंगालः EC ने SIR के तहत मसौदा मतदाता सूची की जारी
पश्चिम बंगालः EC ने SIR के तहत मसौदा मतदाता सूची की जारी चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में एसआईआर 2026 के तहत तैयार की गई मसौदा मतदाता सूची जारी...

पश्चिम बंगालः EC ने SIR के तहत मसौदा मतदाता सूची की जारी चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में एसआईआर 2026 के तहत तैयार की गई मसौदा मतदाता सूची जारी...
पश्चिम बंगालः EC ने SIR के तहत मसौदा मतदाता सूची की जारी
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में एसआईआर 2026 के तहत तैयार की गई मसौदा मतदाता सूची जारी कर दी है। ECINET APP के जरिए मसौदा सूची देखी जा सकती है। ये सूची जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी।
आयोग के अनुसार, यह कार्रवाई मतदाता सूची को सटीक और त्रुटिरहित बनाने के लिए की गई है। मसौदा सूची से 58 लाख 20 हज़ार 898 लोगों के नाम हटाए गए हैं। राज्य के 7 करोड़ 66 लाख 37 हज़ार 519 कुल मतदाताओं में से 58 लाख 20 हज़ार 819 मतदाताओं के नाम हटाने के बाद मसौदा सूची में 7 करोड़ 8 लाख 16 हज़ार 621 लोगों के नाम रहेंगे।
जानकारी के अनुसार, जिन लोगों के नाम हटाए जाएंगे उसमें मृत मतदाता की संख्या 24 लाख,16 हजार, 852, स्थानांतरित मतदाता 19 लाख 88 हजार 076 और फर्जी मतदाता एक लाख 38 हजार, 328 और अन्य 57 हजार 604 है। चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपनी स्थिति की जांच करें और अगर किसी मतदाता का नाम गलती से हटाया गया है तो निर्धारित समय सीमा के भीतर आपत्ति दर्ज कराएं। चुनाव आयोग ने इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम उपलब्ध कराए गए हैं।
फ़ाइल फ़ोटो





