चुनाव आयोग ने ECINet ऐप को बेहतर बनाने के लिए जनता से मांगे सुझाव

  • whatsapp
  • Telegram
चुनाव आयोग ने ECINet ऐप को बेहतर बनाने के लिए जनता से मांगे सुझाव
X




भारतीय निर्वाचन आयोग ने देश के सभी नागरिकों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। आयोग ने नागरिकों से ‘ECINet’ एप में सुधार के लिए अपने सुझाव साझा करने का आह्वान किया है।

ECINet एप के माध्यम से मतदान प्रतिशत के रुझानों की त्वरित जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा मतदान समाप्त होने के 72 घंटे के भीतर इंडेक्स कार्ड प्रकाशित किया जाता है। पहले इस प्रक्रिया में कई सप्ताह या कभी-कभी महीनों का समय लग जाता था।

इस एप का उपयोग हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव और देशभर में हुए उपचुनावों के दौरान सफलतापूर्वक किया गया था। अब निर्वाचन आयोग मतदाताओं से जुड़े अनुभवों और शिकायतों के आधार पर एप को और बेहतर बनाना चाहता है।

ECINet प्लेटफॉर्म को इसी महीने आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाना है। फिलहाल इसके ट्रायल वर्जन को सुधारने के लिए आम जनता, जिला निर्वाचन अधिकारियों और अन्य क्षेत्रीय अधिकारियों से लगातार फीडबैक लिया जा रहा है।



Next Story
Share it