भारतीय नौसेना INS 335 को करेगी कमीशन

  • whatsapp
  • Telegram
भारतीय नौसेना INS 335 को करेगी कमीशन
X




भारतीय नौसेना में गोवा स्थित INS हंसा में MH-60R मल्टी-रोल हेलिकॉप्टरों से लैस नेवल एयर स्क्वाड्रन INAS 335 को आज कमीशन किया जाएगा। इस अवसर पर नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी उपस्थित रहेंगे।

"ओस्प्रेज़" नाम का ये स्क्वाड्रन समुद्री निगरानी, पनडुब्बी रोधी अभियान, खोज और बचाव जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में सक्षम होगा। इसके शामिल होने से भारतीय नौसेना की हवाई और समुद्री क्षमता मजबूत होगी।


Next Story
Share it