उपराष्ट्रपति चुनाव: राधाकृष्णन को JDU ने समर्थन देने की घोषणा की
उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना समर्थन जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया के ...


उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना समर्थन जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया के ...
उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना समर्थन जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया के
एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट कर सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा- महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन जी को एनडीए के उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के निर्णय का स्वागत है। जदयू सीपी राधाकृष्णन जी का समर्थन करेगा। उन्हें शुभकामनाएं।'
दरअसल, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यह पद खाली है। अब एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रविवार शाम इसका ऐलान किया। इस निर्णय के बाद एनडीए में शामिल दलों के नेताओं की तरफ से राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दी जा रही हैं। वहीं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता संजय झा ने सीपी राधाकृष्णन को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर खुशी जाहिर की।
उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन दक्षिण भारत से आते हैं। हमारी पार्टी उनका स्वागत करती है। वे पिछड़े वर्ग से भी हैं और हमारे नेता नीतीश कुमार हमेशा से ही समावेशी विकास की बात करते हुए आए हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर सीपी राधाकृष्णन देश के अगले राष्ट्रपति बनेंगे। हमारी तरफ से उन्हें बहुत शुभकामनाएं हैं।
संजय झा ने कहा कि सामाजिक व्यवस्था को देखते हुए जिस तरह से प्रधानमंत्री ने उनके नाम की घोषणा की है, उसका मैं स्वागत करता हूं। मैं समझता हूं कि उनका उपराष्ट्रपति बनना देश के लिए गौरव का विषय होगा।