देशभारत का गलत नक्शा दिखाकर मुश्किल में ट्विटर, ट्विटर इंडिया MD पर केस दर्ज

  • whatsapp
  • Telegram
देशभारत का गलत नक्शा दिखाकर मुश्किल में ट्विटर, ट्विटर इंडिया MD पर केस दर्ज
X

माइक्रो वेबसाइट ट्विटर पर भारत के गलत मैप का मामला गर्माता दिख रहा है. ताजा मामले में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बजरंग दल के एक नेता ने गलत नक्शे को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक्शन लेते हुए ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. ट्विटर पर भारत के मैप में लद्दाख और जम्मू कश्मीर को देश से बाहर का हिस्सा गया था. जिसका विरोध करते हुए बजरंग दल के एक नेता ने बुलंदशहर में केस दर्ज कराया है. माहेश्वरी पर भारत का गलत नक्शा दिखाने के आरोप में आईपीसी की धारा 505 (2) और आईटी अधिनियम 2008 की धारा 74 के तहत केस दर्ज किया गया है.

केंद्र ने भी ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को तेज कर लिया. इससे पहले पिछले साल 12 नवंबर को भी उसने लद्दाख को देश से बाहर दिखाया था, हालांकि बाद में माफी मांग ली. साथ ही ये आश्वासन दिया था कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी. ऐसा नहीं है कि ट्विटर ने पहली बार इस तरह की हरकत की हो. पिछले साल 22 अक्टूबर 2020 को उसने लेह को चीन का हिस्सा बताया था, जिसके बाद सरकार ने पत्र लिखकर कड़ी चेतावनी दी थी. भारत सरकार ने ट्विटर को भारत की संप्रभुता का सम्मान करने की नसीहत देते हुए स्पष्ट किया था कि लेह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का मुख्यालय है और जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.

अराधना मौर्या

Tags:    twitterMd twitter
Next Story
Share it