रिटेल और होलसेल कारोबार अब MSME के दायरे में शामिल, पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक फैसला

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
रिटेल और होलसेल कारोबार अब MSME के दायरे में शामिल, पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक फैसला

देश की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए खुदरा और थोक व्यापारियों को राहत दी थी। इस फैसले के तहत खुदरा एवं थोक व्यापारियों को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों के तहत लाने का फैसला किया गया था। इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को दी थी। अब इसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने इससे फैसले को ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि उनकी सरकार इस समुदाय को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबंध है। खुदरा एवं थोक व्यापार को एमएसएमई के तहत लाने के फैसले के कारण खुदरा और थोक व्यापारियों को भी बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों से प्राथमिकता प्राप्त श्रेणी में ऋण उपलब्ध हो सकेगा।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि हमारी सरकार ने खुदरा एवं थोक व्यापार को एमएसएमई में शामिल करने का ऐतिहासिक कदम उठाया है। इससे हमारे करोड़ों व्यापारियों को आसानी से लोन मिलने में मदद मिलेगी. उन्हें कई अन्य लाभ मिलेंगे और उनके कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा। हम हमारे व्यापारियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। व्यापारी संगठन का कहना है कि सरकार के इस फैसले से खुदरा और थोक व्यापार को भी बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों से प्राथमिकता प्राप्त श्रेणी में ऋण उपलब्ध हो सकेगा। रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा कि MSME को अपने बचाव, पुनरुद्धार तथा आगे बढ़ने के लिए जरूरी समर्थन मिल सकेगा।

अराधना मौर्या

Tags:    Pm modimsme
Next Story
Share it