वैश्विक जलवायु सम्मेलन में बोले PM मोदी, भारत लक्ष्य से कहीं अधिक हासिल करने के रास्ते पर...

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
वैश्विक जलवायु सम्मेलन में बोले PM मोदी, भारत लक्ष्य से कहीं अधिक हासिल करने के रास्ते पर...

..

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार 12 दिसंबर को आयोजित हुए जलवायु महत्वाकांक्षी शिखर सम्मेलन 2020 के दौरान कहा कि भारत न केवल पेरिस समझौते के अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में है बल्कि वह अपेक्षाओं से अधिक उन्हें पार करने की राह में है। उन्होंने बताया कि देश ने 2005 के स्तर पर अपनी उत्सर्जन तीव्रता को 21 प्रतिशत तक कम कर दिया है। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सौर ऊर्जा क्षमता 2014 में 2.63 गीगावाट से बढ़कर अब 2020 में 36 गीगावाट हो गई है। और वहीं हमारी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विश्व में चौथे नंबर पर है. ये 2022 से पहले 175 गीगावाट हो जाएगी और हमारा लक्ष्य 2030 तक इसे 450 गीगावाट करने का है।

सम्मेलन में आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2047 में भारत एक आधुनिक, स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अपने 100 साल मनाएगा। इस ग्रह पर के मेरे सभी निवासियों के लिए मैं आज एक संकल्प लेता हूं। सौ साल का भारत न केवल अपने लक्ष्यों को पूरा करेगा वरन आपकी अपेक्षाओं से भी आगे बढ़ेगा। भारत अपने पेरिस समझौते के लक्ष्यों को हासिल करने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। यह इस दिशा में उम्मीद से ज्‍यादा आगे बढ़ेगा। इस सम्मेलन का मकसद पेरिस समझौते के पांच साल पूरे होने और पृथ्वी का तापमान बढ़ाने वाली ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन में कटौती करने के लिए देशों को प्रेरित करना है।

अराधना मौर्या

Tags:    P.M.modi
Next Story
Share it