चुनाव आयोग SIR के माध्यम से कर रहा वोट चोरी-राहुल गांधी

  • whatsapp
  • Telegram
चुनाव आयोग SIR के माध्यम से कर रहा वोट चोरी-राहुल गांधी
X



बिहार) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सोमवार की देर शाम मतदाता अधिकार यात्रा के तहत गया पहुँचे। शहर के खलिश पार्क के पास आयोजित सभा के दौरान भारी बारिश के बावजूद लोगों ने राहुल गांधी का संबोधन सुना।



सभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर SIR के माध्यम से वोट चोरी का नया हथकंडा अपनाने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “ये लोग वोट चोरी करते हैं, संविधान पर हमला करते हैं और भारत माता पर आक्रमण करते हैं। लेकिन हम संविधान और भारत माता पर नरेंद्र मोदी व चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे आक्रमण को सफल नहीं होने देंगे।"


राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि संविधान को कोई छू नहीं सकता और न ही मिटा सकता। उन्होंने चुनाव आयुक्तों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे निष्पक्ष रूप से काम करेंगे तो भी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की धमकी दी जा रही है।


सभा के मंच पर राहुल गांधी ने ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी को गहलौर स्थित नव-निर्मित घर की चाबी सौंपी। गौरतलब है कि जून 2025 में राहुल गांधी गया आए थे और उस दौरान उन्होंने दशरथ मांझी के परिवार से मिट्टी और फूस के बने घर में मुलाकात की थी। उनकी पहल पर मांझी परिवार के लिए नया घर तेजी से बनकर तैयार हुआ, जिसकी चाबी आज उन्होंने औपचारिक रूप से सौंपी।

इस स्टोरी फोल्डर में :

संबोधन -

राहुल गांधी

Next Story
Share it