भारत-ओमान वायु सेना द्विपक्षीय अभ्यास 'ईस्टर्न ब्रिज-VII' संपन्न

  • whatsapp
  • Telegram
भारत-ओमान वायु सेना द्विपक्षीय अभ्यास ईस्टर्न ब्रिज-VII संपन्न
X



भारतीय वायु सेना और आमोन की रॉयल एयर फोर्स ऑफ़ ओमान के बीच संयुक्त अभ्यास ईस्टर्न ब्रिज सेवन्थ सफलतापूर्वक समाप्त हो गया। ये संयुक्त अभ्यास ओमान के एयर फोर्स बेस मसीरा में 11 से शुरू हुआ था। इस संयुक्त अभ्यास में IAF के मिग-29 और जगुआर विमान और RAFO के F-16 और हॉक विमानों ने भाग लिया। इस अभ्यास ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने और अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाने का कार्य किया है। संयुक्त अभ्यास के दौरान IAF और RAFO दोनों ने असाधारण टीमवर्क, प्रोफेशनिल्जम और हवाई कौशल का प्रदर्शन किया।

इस अभ्यास का उद्देश्य सैन्य सहयोग को विस्तार देना और दोनों सेनाओं की आपसी सहभागिता की क्षमता को बढ़ावा देना है। इस अभ्यास में हवा से हवा में युद्ध अभ्यास और रणनीतिक एवं सामरिक क्षमताओं में सुधार के उद्देश्य से तैयार किए गए मिशन भी शामिल थे। इस द्विपक्षीय अभ्यास 'ईस्टर्न ब्रिज' का पहला संस्करण साल 2009 में ओमान में आयोजित किया गया था। वहीं छठा संस्करण 21 से 25 फरवरी 2022 तक भारतीय वायु सेना के जोधपुर बेस पर आयोजित किया गया था।

Next Story
Share it