'एक भारत श्रेष्ठ भारत द्वारा मजबूत होगा ''Vocal for Local':प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली 24 जनवरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा 'एक स्थानीय-पहल' द्वारा 'स्थानीय के लिए मुखर' पहल को मजबूत किया जा सकता है|भारत ', और'...


नई दिल्ली 24 जनवरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा 'एक स्थानीय-पहल' द्वारा 'स्थानीय के लिए मुखर' पहल को मजबूत किया जा सकता है|भारत ', और'...
नई दिल्ली 24 जनवरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा 'एक स्थानीय-पहल' द्वारा 'स्थानीय के लिए मुखर' पहल को मजबूत किया जा सकता है|भारत ', और' आत्मनिर्भर भारत की सफलता देश की युवा के 'पहल पर निर्भर करता है |26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड कलाकारों और एनसीसी कैडेटों के साथ बातचीत करते हुए उपस्थित लोगों से उन चीजों का निरीक्षण करने के लिए भी कहा जो वे दैनिक आधार पर उपयोग करते थे|
उन्होंने आगे कहा की देश में कितनी चीजें बनाई गयी है आप यह देखकर आश्चर्यचकित रह जाएंगे कि हमारे जीवन में कितनी विदेशी चीजें बिना प्रवेश किए हुए बिना भी साकार है |आत्मानिर्भर भारत 'का कर्तव्य हमारे साथ शुरू होना चाहिए।
"उन्होंने कहा इसका मतलब यह नहीं है है कि हमें विदेश में बनी चीजों को फेंक देना चाहिए, लेकिन हमें यह एहसास होना चाहिए कि हम इन चीजों के मानसिक गुलाम बन गए हैं,"भारत केवल किसी के कहे अनुसार आत्मनिर्भर नहीं होगा बल्किआप जैसे युवाओं द्वारा किया जाएगा । जब आप ऐसा करेंगे तो आप इसे बेहतर तरीके से कर पाएंगे
पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने ने भारत में COVID-19 वैक्सीन बनाकर अपना कर्तव्य बखूबी निभाया है। अब हमें अपना कर्तव्य निभाना है। हमें झूठ फैलाने वाले हर तंत्र को हराना है देश में वैक्सीन और यह वैक्सीन लेने के लिए नागरिकों को सही जानकारी दे । |मेरा आग्रह है कि आप भी मदद के लिए आगे आएं|
प्रधानमंत्री ने देश की सामाजिक-सांस्कृतिक विरासत की भी सराहना की और नागरिकों से आग्रह किया की देश की भलाई के लिए वे जो कुछ भी कर सकते हैं करे ।"हमें देश की आजादी के लिए सब कुछ बलिदान करने का अवसर नहीं मिला, लेकिन हमें निश्चित रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ देने का अवसर दिया गया है। हम जो भी अच्छा कर सकते हैं देश के लिए करो, हमें भारत को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिये |