संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की 130वीं जयंती, पीएम ने किया याद..

  • whatsapp
  • Telegram
संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की 130वीं जयंती, पीएम ने किया याद..
X

..

आज 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती है. जिसको लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, 'भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा.

' पिछले साल की तरह इस बार भी देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है. जिसके तहत पिछले साल ज्यादा से ज्यादा लोगों ने त्योहार-जयंती को घरों में रहकर ही मनाया था. खासकर ऐसे मौके पर सभी लोगों से घर में रहकर ही उन्हें नमन करने की अपील की गई थी.

भारत के संविधान के निर्माता भीमराव आंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के महु में 14 अप्रैल 1891 में हुआ था. जबकि 31 मार्च 1990 को मरणोपरांत बाबासाहेब को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. 2015 से आंबेडकर जयंती को देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है

. आपको बता दें कि बाबासाहेब आंबेडकर पर 1968 में बनी एक दुर्लभ मराठी लघु फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय ने अपने संग्रह में शामिल कर लिया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि 'महापुरुष डॉक्टर आंबेडकर' नाम से बनी फिल्म का निर्माण प्रचार निदेशक, महाराष्ट्र सरकार ने जुलाई 1968 में किया था.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it