दोहा से भारत लौटे अफगानिस्तान में फसे 146 भारतीय नागरिक

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
दोहा से भारत लौटे अफगानिस्तान में फसे 146 भारतीय नागरिक

चार अलग-अलग विमानों के जरिये अफगानिस्तान से निकाले गए भारत के 146 भारतीय नागरिक सोमवार को भारत पहुंचे। बता दें कि, इन नागरिकों को अमेरिका और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के विमान के जरिए पिछले कुछ दिन में काबुल से दोहा ले जाया गया था। इससे पहले, रविवार को दोहा से एक विशेष विमान के जरिये 135 भारतीय दिल्ली पहुंचे थे।

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद तनावग्रस्त देश में फंसे अपने नागरिकों और अफगान भागीदारों को निकालने के भारत के अभियान के तहत इन लोगों को दिल्ली लाया गया। दोहा से स्वदेश लौटे भारतीयों में से 104 लोगों को 'विस्तारा की उड़ान से, 30 को 'कतर एयरवेज़ और 11 को 'इंडिगो की उड़ान से वापस लाया गया।

अफगानिस्तान की राजधानी से अपने नागरिकों को बाहर निकालने के अपने प्रयासों के तहत भारत तीन उड़ानों के जरिए दो अफगान सांसदों समेत 392 लोगों को रविवार को देश वापस लाया था।

Next Story
Share it