भारत में 2,59,170 नए मरीज मिले, 1,761 की मौत....
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 2,59,170 नए केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 1,761 मरीजों की मौत हुई है. करीब 1,54,761 मरीजों को अस्पताल से...
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 2,59,170 नए केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 1,761 मरीजों की मौत हुई है. करीब 1,54,761 मरीजों को अस्पताल से...
- Story Tags
- India
- coronavirus
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 2,59,170 नए केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 1,761 मरीजों की मौत हुई है. करीब 1,54,761 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी करते हुए बताया कि देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 1,53,21,089 के सामने आ चुके हैं. इनमें से 1,31,08,582 ठीक हो चुके हैं जबकि 1,80,530 मरीज कोरोना के आगे जिंदगी की जंग हार गए.
अभी देश में कुल 20,31,977 एक्टिव केस हैं. जबकि कुल 1,31,08,582 मरीज ठीक हो चुके हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक देश भर में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए सोमवार को 15 लाख 19 हजार 486 नमूनों की जांच की गई. इनको मिलाकर देशभर में अबतक कुल 26 करोड़ 94 लाख 14 हजार से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.
बता दें कि संक्रमण ने अब भारत में सुनामी का रूप ले लिया है. इसका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभाव चारों तरफ देखने को मिल रहा है. अस्पतालों में मरीजों की और श्मशानों में मृतकों की बढ़ती तादाद कोविड-19 के विकराल हो चुके रूप को चिल्ला चिल्लाकर बयां कर रही हैं.
स्वास्थ्य व्यवस्था बिखर चुकी है. न अस्पतालों में बेड बचे और न ही दवाइयां, ऑक्सीजन के लिए परिजन सड़कों पर बदहवास घूम रहे हैं और इसके सिलेण्डरों के लिए झगड़े और मारपीट हो रही है. वहीं अप्रत्यक्ष प्रभाव के तौर पर बड़े शहरों से पलायन करने प्रवासी श्रामिकों को देखा जा सकता है. सोमवार से शुरू हुआ प्रवासी मजदूरों के वापस जाने का सिलसिला, हर घंटे के साथ बढ़ता जा रहा है.
अराधना मौर्या