26 अगस्त से उत्तर प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

  • whatsapp
  • Telegram
26 अगस्त से उत्तर प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
X

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 26 से 29 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वे लखनऊ, गोरखपुर और अयोध्या जायेंगे। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार, ''राष्ट्रपति अपनी अयोध्या यात्रा के दौरान श्री राम मंदिर के निर्माण स्थल का भी दौरा करेंगे और वहां पूजा करेंगे।'' इसके साथ ही राष्ट्रपति 26 अगस्त को लखनऊ में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

बता दें कि वे 27 अगस्त को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. संपूर्णानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल में एक सभागार का उद्घाटन करेंगे। वहीं राष्ट्रपित भवन के अनुसार, कोविन्द 29 अगस्त को लखनऊ से विशेष ट्रेन से अयोध्या जाएंगे। राष्ट्रपति वहां तुलसी स्मारक भवन का नवीनीकरण व निर्माण और नगर बस स्टैंड और अयोध्या धाम का विकास सहित उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

Next Story
Share it