29 मई से शुरू होगा विकसित कृषि संकल्प अभियान, डेढ़ करोड़ किसानों से होगा सीधा संपर्क

  • whatsapp
  • Telegram
29 मई से शुरू होगा विकसित कृषि संकल्प अभियान, डेढ़ करोड़ किसानों से होगा सीधा संपर्क
X


कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विकसित कृषि संकल्‍प अभियान इस महीने की 29 तारीख से ओडिशा के पुरी से शुरू होगा। इस राष्‍ट्रव्‍यापी अभियान में देश के सात सौ जिलों में वैज्ञानिकों का एक दल गांव-गांव जाकर किसानों से सीधे संपर्क करेंगा।


नई दिल्‍ली में देशभर से आए कृषि वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि इस अभियान में 731 कृषि विज्ञान केन्‍द्र, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्‍थान परिषद के 113 संस्थान, राज्‍य स्‍तरीय विभाग तथा कृषि, बागवानी, पशु-पालन, मत्‍स्‍य पालन अधिकारियों के साथ-साथ नए प्रयोग करने के इच्‍छुक किसान भाग लेंगे।



श्री चौहान ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार सरकार किसानों से सीधे संपर्क कर रही है। उन्‍होंने कहा कि यह राष्‍ट्रव्‍यापी अभियान देश के लगभग डेढ़ करोड़ किसानों से सीधे जुड़ेगा।

Next Story
Share it