31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होगी दंतेश्वर की भूमि: अमित शाह

  • whatsapp
  • Telegram
31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होगी दंतेश्वर की भूमि: अमित शाह
X


केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अपने तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। आज उन्होंने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में नक्सली अभियानों में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में शहीद जवानों के परिजनों और नक्सली हिंसा के शिकार लोगों के परिवारजनों से संवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नक्सलवाद का खात्मा सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से 270 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया है, जबकि 900 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 600 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2026 के बाद दंतेवाड़ा की धरती पर एक भी खून की बूंद नहीं बहेगी।

Next Story
Share it