शाही स्नान पर नया ट्रैफिक नियम हुआ लागू, जानकारी के लिए आगे पढ़ें

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
शाही स्नान पर नया ट्रैफिक नियम हुआ लागू, जानकारी के लिए आगे पढ़ें


हरिद्वार कुंभ मेला पुलिस ने शाही स्नान को लेकर शहर के अंदर के ट्रैफिक प्लान को भी लागू कर दिया है, जो 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक लागू रहेगा. इसके साथ ही 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक हरिद्वार में भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. आम दिनों में वाहन रोजाना की तरह ही चलेंगे, जबकि शाही स्नान में निर्धारित पार्किंग में वाहनों को पार्क किया जाएगा. वहीं आवश्यक सेवा वाले वाहनों व समाचार पत्र विक्रेताओं को इस बार कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी. मेला क्षेत्र में कोविड रिपोर्ट की बाध्यता है, बावजूद इसके पुलिस बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जता रही है. पुलिस ने आठ अप्रैल से 15 अप्रैल तक यातायात प्लान तैयार किया है. हरिद्वार आने एवं जाने के लिए अलग-अलग मार्गों का प्रयोग होगा.

आपको बता दें कि सभी आने जाने वाले यात्रियों को ट्रैफिक मैप दिए जा रहे हैं ताकि 8 अप्रैल से हरिद्वार आने वाले लोगों को इसकी जानकारी रहे कि उनको अपने वाहन की पार्किंग कहां करनी है. कुंभ सीओ ट्रैफिक ने बताया कि शाही स्नान पर ट्रैफिक के लिए तैयारी की गई है. इसके लिए बड़े स्तर पर ब्रीफिंग की जाएगी. लेकिन हरिद्वार आने वाले सभी श्रद्धालु ट्रैफिक प्लान की जानकारी लेकर ही हरिद्वार आएं क्योंकि उसके लिए बड़े स्तर पर व्यवस्था की जा रही है.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it