BREAKING NEWS: कोरोना के नए Mu वेरिएंट से फिर बना मुसीबत, WHO ने चेताया

  • whatsapp
  • Telegram
BREAKING NEWS: कोरोना के नए Mu वेरिएंट से फिर बना मुसीबत, WHO ने चेताया
X

कोरोना में हुए नए बदलाव ने एकबार फि‍र विश्‍व समुदाय की चिंता बढ़ा दी है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने इस वैरिएंट को लेकर दुनिया को आगाह किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि वह म्यू नाम के नए कोरोना वायरस की बारीकी से निगरानी कर रहा है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक डब्‍ल्‍यूएचओ ने चेतावनी दी है कि कोरोना का यह नया वैरिएंट कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन के प्रति प्रतिरोध का संकेत दे रहा है। कोराना का यह नया वैरिएंट कई देशों में पाया गया है। इसे बेहद संक्रामक बताया जा रहा है।

इसके साथ ही यूएन एजेंसी ने हालांकि यह भी साफ किया कि 'इम्यून को चकमा' देने की क्षमता और वैक्सीन प्रतिरोध को लेकर और अधिक शोध की आवश्यकता है। WHO ने कहा, ''इस प्रकार के फेनोटाइपिक और क्लीनिकल ​​​​विशेषताओं को समझने के लिए और अधिक अध्ययन की आवश्यकता है।'' स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि शुरुआती डेटा दिखाता है कि Mu ने उसी तरह का व्यवहार दिखाया है, जैसा बीटा वेरिएंट ने साउथ अफ्रीका में मिलने पर दिखाया था।

Next Story
Share it