देश में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, चौबीस घंटे में पहली बार सवा लाख से ऊपर केस....
कोरोना वायरस का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का नया केस रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में...
कोरोना वायरस का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का नया केस रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में...
- Story Tags
- coronavirus
- India
कोरोना वायरस का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का नया केस रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में देश में सवा लाख पार नए मामले आए हैं. एक दिन में 1,26,789 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 685 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है.
अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,29,28,574 हो गई है. देश में कोरोना की दूसरी लहर ने बेहद खतरनाक रफ्तार पकड़ ली है। बुधवार को अब तक सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। देश में बीते 24 घंटे में 1.15 लाख से अधिक नए मरीज मिले हैं और 630 से अधिक की मौत हो गई है।
देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 7 अप्रैल तक देशभर में 9 करोड़ 2 लाख कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 29 लाख 79 हजार 292 टीके लगे.
वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. आपको बता दें कि भारत में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. यहां बुधवार को देर शाम तक कोरोना के 59,907 नए मामले सामने आए थे। वहीं 322 लोगों की मौत भी हुई. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 56,652 हो गई है. महाराष्ट्र के पुणे में ही एक दिन में 10 हजार से अधिक नए केस सामने आए.
अराधना मौर्या