भारत में कोरोना के रिकॉर्ड केस, 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा मामले.....
कोरोना को लेकर देश में हाहाकार मचा हुआ है. भारत में कोरोना ने अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख से अधिक...
कोरोना को लेकर देश में हाहाकार मचा हुआ है. भारत में कोरोना ने अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख से अधिक...
- Story Tags
- coronavirus
- Cases
- India
कोरोना को लेकर देश में हाहाकार मचा हुआ है. भारत में कोरोना ने अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना का कहर कितना विकराल हो चुका है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार रात तक संक्रमण के 199,569 नए मामले दर्ज किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस अवधि में 1037 लोगों की मौत हो गई. अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14070300 हो गई है. देश के कई राज्यों में स्थिति लगातार गंभीर हो रही है.
दूसरी तरफ सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में भी हालात बद्तर होते जा रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 20 हजार मामले मिले हैं, जबकि 67 मौतें हुईं.
पिछले 30 दिनों में देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या में तेजी से बढ़तरी हुई है और यह कुल मामलों के 10.46 प्रतिशत पहुंच गई है. इसके साथ ही कोविड-19 से रिकवरी रेट में भी गिरावट आई है और यह 88.31 प्रतिशत पर पहुंच गई है. कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 12 फरवरी को 135926 पहुंच गई थी, जो कुल मामलों के 1.23 प्रतिशत थी.
मंत्रालय के मुताबिक 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हालात ज्यादा गंभीर हैं. पिछले एक दिन में सामने आए नए मामलों में से 82.04 फीसद इन्हीं राज्यों से हैं. इनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और केरल शामिल हैं। वैसे इन राज्यों समेत कुल 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.
अराधना मौर्या