INS सह्याद्रि ने भारत‑जापान समुद्री अभ्यास के समुद्री चरण में लिया भाग
भारतीय नौसेना के स्वदेश निर्मित शिवालिक श्रेणी के स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस सह्याद्रि ने जापान-भारत समुद्री अभ्यास JIMEX-25 के समुद्री चरण में हिस्सा...


भारतीय नौसेना के स्वदेश निर्मित शिवालिक श्रेणी के स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस सह्याद्रि ने जापान-भारत समुद्री अभ्यास JIMEX-25 के समुद्री चरण में हिस्सा...
भारतीय नौसेना के स्वदेश निर्मित शिवालिक श्रेणी के स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस सह्याद्रि ने जापान-भारत समुद्री अभ्यास JIMEX-25 के समुद्री चरण में हिस्सा लिया। इस अभ्यास में जापान मैरीटाइम सेल्फ-डिफेंस फोर्स (JMSDF) के युद्धपोत असाही, ओमी और एक पनडुब्बी ने भी भाग लिया।
इससे पहले 21 अक्टूबर को INS सह्याद्रि जापान के योकोसुका बंदरगाह पर हार्बर चरण के लिए पहुंचा था। इसके बाद समुद्र में हुए चरण-8 के दौरान, दोनों देशों की नौसेनाओं ने उन्नत पनडुब्बी रोधी युद्ध, मिसाइल रक्षा अभ्यास, उड़ान संचालन और समुद्र में पुनःपूर्ति (replenishment at sea) जैसे जटिल अभियानों के माध्यम से अंतर-संचालन क्षमता (interoperability) को और मजबूत किया।
हार्बर चरण के दौरान INS सह्याद्रि के चालक दल और JMSDF इकाइयों ने व्यावसायिक व सांस्कृतिक आदान-प्रदान में भाग लिया, जिससे द्विपक्षीय संबंधों को नई मजबूती मिली।