NDA संसदीय दल की बैठक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बैठक

  • whatsapp
  • Telegram
NDA संसदीय दल की बैठक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बैठक
X


संसद भवन परिसर में एनडीए संसदीय दल की बैठक शुरु हो चुकी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। ये बैठक इस मायने में महत्वपूर्ण है क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद एनडीए के सांसद एक जगह इकट्ठा हो रहे हैं।

इसके अलावा संसद के इस मॉनसून सत्र में भी एनडीए सांसदों की ये पहली बैठक है। NDA संसदीय दल की बैठक पर भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, "आज प्रधानमंत्री मोदी का भाषण, मेरी समझ से हम सभी के लिए अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की बात कही और हम सबका मार्गदर्शन किया। किस तरह हम सामूहिक स्तर पर काम करते आ रहे हैं और किस तरह आगामी दिनों में हम सबके साथ मिलकर काम करेंगे, इसपर उन्होंने जोर दिया।"

NDA संसदीय दल की बैठक पर सपा सांसद राजीव राय ने कहा, "हम भारतीय सशस्त्र बलों के आगे नतमस्तक हैं। सभी को उन पर गर्व है और कोई भी उन पर सवाल नहीं उठाता। लेकिन जो लोग अपनी छाती ठोककर अपनी तारीफ़ कर रहे हैं, उनसे ज़रूर पूछा जाएगा कि उन्होंने सेना को युद्धविराम का आदेश क्यों दिया? मुझे लगता है कि अगर युद्धविराम का आदेश न दिया गया होता, तो आज PoK भारत के पास होता।"

Next Story
Share it