NEET 2025: एनटीए ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ लिया एक्शन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET (UG) 2025 के बारे में अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं से सावधान रहने की सलाह दी। वहीं, एनटीए ने परीक्षा से संबंधित...


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET (UG) 2025 के बारे में अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं से सावधान रहने की सलाह दी। वहीं, एनटीए ने परीक्षा से संबंधित...
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET (UG) 2025 के बारे में अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं से सावधान रहने की सलाह दी। वहीं, एनटीए ने परीक्षा से संबंधित भ्रामक और झूठी जानकारी फैलाने वाले 165 से अधिक टेलीग्राम चैनलों और 32 से ज्यादा इंस्टाग्राम अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है। यह कार्रवाई एनटीए की "सस्पिशियस क्लेम्स पोर्टल" पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गई है। यह कार्रवाई गृह मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के साथ मिलकर की गई है।
एनटीए ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे किसी भी अनधिकृत व्यक्ति या संस्था के झांसे में न आएं। परीक्षा या दाखिले को प्रभावित करने का दावा करने वाले मध्यस्थों से दूर रहें। केवल एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी पर ही विश्वास करें।
नटीए ने कहा है कि जो भी व्यक्ति या समूह छात्रों को धोखे में रखकर मेडिकल सीट दिलाने का झूठा वादा करेगा, उसके खिलाफ "पब्लिक एग्जामिनेशन (अनफेयर मीन्स प्रिवेंशन) एक्ट" के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।