प्रधानमंत्री ने विकास द्वारा गाया भक्ति भजन "अयोध्या में जयकारा गूंजे" साझा किया

  • whatsapp
  • Telegram
प्रधानमंत्री ने विकास द्वारा गाया भक्ति भजन अयोध्या में जयकारा गूंजे साझा किया
X

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने विकास द्वारा गाया और संगीतबद्ध किया तथा महेश कुकरेजा द्वारा रचित भक्ति भजन "अयोध्या में जयकारा गूंजे" साझा किया।

एक एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा;

“अयोध्या के साथ देशभर में आज हर ओर प्रभु श्री राम के स्वागत में मंगलगान हो रहा है। इस पुण्य अवसर पर राम लला की भक्ति से ओतप्रोत विकास जी और महेश कुकरेजा जी के राम भजन को आप भी जरूर सुनिए। #ShriRamBhajan”

Next Story
Share it