विश्व हिन्दू परिषद ने कहा हर स्थान पर वोट बैंक तलाशती है कांग्रेस
अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल न होने के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के...
अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल न होने के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के...
अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल न होने के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के फैसले की भत्र्सना करते हुये विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को हमेशा से ही वोट बैंक की चिंता लगी रहती है। विहिप नेता शरद शर्मा ने विहिप मुख्यालय कारसेवकपुरम् में बातचीत करते हुए कहा कि भगवान जिसे बुलायेंगे वही दर्शन प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच सदैव राजनीति से प्रेरित रही है, वह हर जगह वोट बैंंक तलाशती है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में भी सोमनाथ मंदिर की मुक्ति और प्राण प्रतिष्ठा के दौरान इनके पूर्वज पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने भी इसका विरोध किया था जबकि लौहपुरुष सरदार पटेल ने और देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद बाबू के सांनिध्य में सोमनाथ मंदिर की आधारशिला रखी गयी थी। शर्मा ने कहा ‘हर जगह वोट की तलाश हास्यास्पद है। वैसे भी इनके लिये संत तुलसी दास जी ने सटीक कहा है, जाको प्रभु दारुण दुख देई। ताकि मति पहले हर लेई।।Ó उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सभी को भक्त मानकर आमंत्रित किया है। अब आप की भावना उनके दर्शन के प्रति क्या है यह तो प्रभु ही जाने। उन्होंने कहा ‘जाकि रही भावना जैसी। प्रभु मूरत देखी तिन तैसी।।Ó वैसे भी कांग्रेस के दिन ठीक नहीं चल रहे हैं।