प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमानपीएम मोदी नहीं ,इस दंपत्ति पर टिकीं सबकी निगाहें

  • whatsapp
  • Telegram
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमानपीएम मोदी नहीं ,इस दंपत्ति पर टिकीं सबकी निगाहें
X

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामभक्तों में उत्साह है। इस उत्साह के बीच कार्यक्रम के संबंध में जो जानकारियां सामने आई हैं उनमें से एक यह है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य यजमान काैन हैं। अभी ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि PM नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मुख्य यजमान हो सकते हैं, लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि पीएम मोदी मुख्य यजमान नहीं हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. अनिल मिश्रा और उनकी पत्नी संकल्प, प्रायश्चित और गणेश पूजा कर 7 दिनों तक बतौर मुख्य यजमान अपने दायित्वों को पूरा करेंगे और भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा में भी मौजूद रहेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के मुख्य यजमान गृहस्थ ही हो सकते हैं। इसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हालांकि पीएम मोदी को प्रतीकात्मक यजमान मानने से गुरेज भी नहीं कर रहे हैं। उधर, अनिल मिश्रा की तरफ से बताया जा रहा है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Next Story
Share it