राम नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाबः सुबह तीन बजे ही लाइनों में लगे श्रद्धालु- हनुमान गढ़ी मंदिर के बाहर फोर्स बढ़ाई
अयोध्या के राम मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। पहले दिन करीब पांच लाख श्रद्धालुओं ने श्रीरामलला के भव्य...
अयोध्या के राम मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। पहले दिन करीब पांच लाख श्रद्धालुओं ने श्रीरामलला के भव्य...
अयोध्या के राम मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। पहले दिन करीब पांच लाख श्रद्धालुओं ने श्रीरामलला के भव्य दर्शन किए हैं। वहीं, बुधवार को दूसरे दिन भी मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। मंदिर खुलने का समय सुबह सात बजे है, लेकिन रामजन्मभूमि पथ पर तड़के तीन बजे से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे।
रामभक्तों की अप्रत्याशित भीड़ ने शासन को भी चिंता में डाल दिया तो भीड़ नियंत्रण प्रबंधों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अयोध्या पहुंचना पड़ा। उन्होंने हवाई सर्वे कर व्यवस्थाएं देखीं और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आज (बुधवार) सुबह से ही दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंचना शुरू हो गई। सुरक्षा के मद्देनजर हनुमान गढ़ी मंदिर के बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है।
आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने कहा कि भीड़ लगातार है लेकिन तैयारी पूरी है। हम बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों से अपील करते हैं कि वे दो सप्ताह बाद अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाएं।”