राष्ट्रपति मुर्मु ने दीक्षांत समारोह में छात्रों को किया सम्मानित

  • whatsapp
  • Telegram
राष्ट्रपति मुर्मु ने दीक्षांत समारोह में छात्रों को किया सम्मानित



राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारत मंडपम में राम मनोहर लोहिया अस्पताल के 10वें दीक्षांत समारोह में मेडिकल छात्रों को मेडल प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान की 90 साल की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस संस्थान से दो महान हस्तियों, राम मनोहर लोहिया जी और अटल जी का नाम जुड़ा है। राष्ट्रपति ने कहा कि संस्थान इन महान विभूतियों का अनुसरण कर समाज को दिशा देंगे।

राष्ट्रपति ने डॉक्टरों से अपील की कि वे चिकित्सा में महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर शोध करें और टेली मेडिसिन व एआई तकनीक का उपयोग बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 में डॉक्टरों के योगदान के लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। साथ ही, उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार की भूमिका को बढ़ाने पर भी जोर दिया।

Next Story
Share it