भारत और जमैका के बीच चार क्षेत्रों में समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

  • whatsapp
  • Telegram
भारत और जमैका के बीच चार क्षेत्रों में समझौतों पर हुए हस्ताक्षर



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जमैका के प्रधानमंत्री डॉक्टर एंड्रयू होल्नेस के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद चार क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इसमें प्रमुख रुप से डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, सांस्कृतिक आदान प्रदान और खेल के क्षेत्र में सहयोग शामिल है। इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत और जमैका के संबंध दोनों देशों के साझा इतिहास, साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित हैं। उन्होंने 4 सी को दोनों देशों के बीच संबंधों का आधार बताया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि Digital Public Infrastructure, लघु उद्योग, जैव ईंधन, नवोन्मेष, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में भारत अपना अनुभव जमैका के साथ साझा करने के लिए तैयार हैं। पीएम ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में भारत द्वारा जमैका की सेना का प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण पर दोनों देश आगे बढ़ेंगे। वहीं जमैका के प्रधानमंत्री डॉक्टर एंड्रयू होल्नेस ने अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में सुधार की वकालत की। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 2028-29 के दौरान भारत की उम्मीदवारी का समर्थन किए जाने का ऐलान किया।

Next Story
Share it