सीएम नायब सिंह सैनी को दी थी जान से मारने की धमकी, जींद का रहने वाला आरोपी अरेस्ट
(Rns) : हरियाणा पुलिस ने सीएम (CM saini) नायब सैनी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक शख्स (Accused) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।...
(Rns) : हरियाणा पुलिस ने सीएम (CM saini) नायब सैनी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक शख्स (Accused) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।...
(Rns) : हरियाणा पुलिस ने सीएम (CM saini) नायब सैनी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक शख्स (Accused) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। पुलिस ने बताया कि जुलाना में एक व्हाट्सऐप ग्रुप में हरियाणा के मुख्यमंत्री को कथित तौर पर “जान से मारने की धमकी” दी गई थी।
Naib Singh Saini received death threats, accused resident of Jind arrested : गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जींद जिले के देवरार गांव के मूल निवासी अजमेर के रूप में हुई है। जींद के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि अजमेर ने 8 अक्टूबर को राज्य में मतगणना के दिन एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जान से मारने की धमकी दी थी। सुमित कुमार ने बताया, जैसे ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया, एफआईआर दर्ज कर अजमेर को गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के मुताबिक व्हाट्सऐप ग्रुप ‘सोमबीर राठी जुलाना हलका’ नाम से बनाए ग्रुप में लिखा कि जो भी हरियाणा का मुख्यमंत्री बनेगा, उसे मैं गोली मार दूंगा। जिस तरह से महात्मा गांधी को गोडसे ने मारी थी। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा सीट से जीत दर्ज की थी।